December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मेरी आकांक्षा है केवल उत्तराखंड राज्य के लिए मुख्यमंत्री बनू।

हरीश रावत के अनुसार, दलित को बनाना चाहिए प्रदेश का मुख्यमंत्री ।

देहरादून| भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा कि हरीश रावत ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी से किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाया जाए। भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत केदारनाथ जाकर खुद अपने लिए मुख्यमंत्री बनने की दुआ मांगते हैं । यह मामला हमारी समझ में नहीं आया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, “मेरी आकांक्षा है, मेरे जीवन काल में दलित मुख्यमंत्री बने, साथ ही मैं आकांक्षा की पूर्ति के लिए काम करूंगा।” उन्होंने कहा “मैंने यह नहीं कहा कि मेरी आकांक्षा मुख्यमंत्री बनने की नहीं है उन्होंने कहा मेरी आकांक्षा यह भी है कि मैं दोबारा मुख्यमंत्री बनू ताकि उत्तराखंड राज्य के अधूरे कार्यों को पूरा कर सकूं और उन कार्य को लक्ष्य तक पहुंचा सकूं।” हरीश रावत ने कहां की मैं अपने लिए मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहता हूं, मैं उत्तराखंड प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। दूसरा लक्ष्य मेरी पार्टी का यह भी है किसी दलित को ही उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जाए।