December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | नगर पालिका के नामित सभासदों के अधिकारों के मामले ने पकड़ा तूल

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई की मसूरी में मूर्ति लगाये जाने के प्रस्ताव को लेकर कुछ सभासदों ने मजाक उड़ाई |

रिपोर्टर – सुनील सोनकर     

मसूरी | मसूरी नगर पालिका परिषद की कुछ दिन पूर्व हुई बोर्ड बैठक में नामित सदस्यों के अधिकार को लेकर पालिका के चुने हुए सभासदों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया था साथ ही एक चुने हुए सभासद द्वारा मसूरी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की  मूर्ति लगाये जाने के प्रस्ताव पर मजाक भी  उड़ाया , जिसके बाद मामला अब तूल पकड़ने लगा है। नामित सदस्यों  ने मसूरी भाजपा मंडल को इसकी शिकायत की है जिसका संज्ञान लेते हुए भाजपा मंडल द्वारा शहरी विकास मत्रंी को इस संदर्भ में पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।

कुंभ खत्म करने पर सरकार-संतों में गुप्त बैठकें , तय समय तक चलेगा कुंभ

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि नगर पालिका परिषद में राज्य सरकार द्वारा भेजे गए दो नामित सदस्यों को बोर्ड बैठक में बोलने के अधिकार को लेकर कुछ सभासदों ने बेवजह का हंगामा किया। आधे घंटे तक बोर्ड की कार्रवाई भी नहीं चलने दी। उन्होंने बताया कि एक सभासद द्वारा मसूरी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मसूरी पेट्रोल पंप में मूर्ति लगाये जाने के प्रस्ताव पर मजाक उड़ाया है जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हरीश रावत ने दोबारा सत्ता पाने के लिए तंत्र विद्या का सहारा लिया : रंजित रावत 

उन्होंने कहा कि भाजपा के नामित सदस्यों द्वारा पालिका परिषद के कुछ सभासदो द्वारा उनका अपमान करने की शिकायत की गई है जिसको लेकर जल्द वह प्रदेश के शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर शिकायत कर नियमानुसार कार्रवाई की मांग करेंगे।उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक में सभी सदस्यों को बोलने का अधिकार है कुछ मामलों में नामित सदस्य को अधिकार नहीं दिए जाते हैं परंतु बोर्ड बैठक में जनसमस्याओं के साथ बोर्ड बैठक में लाए गए प्रस्ताव में बहस कर सकते हैं |

उत्तराखण्ड में अब 9 बजे रात से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू ,देहरादून में शनिवार रविवार को रहेगा covid कर्फ्यू

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी जिनको सम्पूर्ण भारत ही नही विदेशों में भी माना जाता है। ऐसे में बोर्ड बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मसूरी में मूर्ति लगाये जाने के प्रस्ताव को लेकर भी कुछ सभासदों ने मजाक उड़ाई है ,जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएग। उन्होंने कहा कि जल्द नामित सदस्यों को लेकर वह शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर शिकायत करेंगे।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]