मसूरी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सुरक्षित: गणेश जोशी
रिपोर्ट -सुनील सोनकर
मसूरी | मसूरी में बीते दिनों बर्लोगंज क्षेत्र को कैंटोनमेंट जोन बनाए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद मसूरी का व्यापार बूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं पूर्व में की गयी होटलों की बुकिंग भी कैंसिल हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सोशल मिडिया पर मसूरी को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की खबर तेजी से वायरल हुई जो तथ्यहीन थी |
देहरादून | मुख्य न्यायाधीश ने परिवार न्यायालय भवन का किया वर्चुअल उद्घाटन
उन्होंने कहा कि सेंट जॉर्ज कॉलेज में कुछ छात्र एसिंप्टोमेटिक कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे जिनका स्कूल प्रबंधन द्वारा होम आइसोलेशन किया गया था। सेंट जॉर्ज कॉलेज के एक छोटे से भाग को माइक्रो कंटेनमेंटजोन बनाया गया था। इसको लेकर सोशल मीडिया द्वारा मसूरी को कंटेनमेंट जोन बताया गया जिसके बाद मसूरी के व्यवसाय में भारी असर पड़ा है , जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि मसूरी पूरी तरीके से सुरक्षित है मसूरी में कोरोना संक्रमण नहीं है |
दुनिया के टॉप टेन अमीरों की सूची से फिर बाहर हुए मुकेश अंबानी
वही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार और स्वास्थ विभाग द्वारा पूरी तरह से तैयार हैं, ऐसे में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह किया |