मसूरी में बूंद-बूंद पेयजल के लिये तरस रहे लोग
रिपोर्ट: सुनील सोनकर
- मसूरी में पेयजल के लिये हाहाकार
- महिलाओं ने किया गढवाल जंल संस्थान के अधिकारियों का घेराव
मसूरी | मसूरी में पेयजल की समस्या लगातार बढ़ रही है जिसको लेकर गुरुवार को इंद्र कॉलोनी की महिलाओं द्वारा सभासद कुलदीप रौछेला के नेतृत्व में मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव कर पेयजल के अधिकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
भगवानपुर | चौल्ली शहाबुद्दीन पुर गांव के 145 बच्चों का भविष्य दाव पर
इंदिरा कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है,लगातार अधिकारियों को फोन किया जा रहा है परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है,उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी पेयजल की समस्या दूर नहीं होती तो वह इसको लेकर वह सड़कों पर उतरेंगे। साथ ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से पेयजल की समस्याओं को जल्द दूर करने का आग्रह किया |
पुरुलिया में गरजे मोदी; दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे, शिक्षा होबे
गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के.सी.पैन्यूली ने कहा कि कुछ तकनीकी कारण के कारण क्षेत्र मसूरी के इंदिरा कॉलोनी में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई थी जिसको लेकर विभाग द्वारा टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है उन्होंने कहा कि इस बार बर्फबारी और बारिश ना होने के कारण प्राकृतिक स्रोत में बेज्जती में पानी बहुत कम है। जिससे कुछ दिक्कत जरूर आ रही है ऐसे में विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाए जिसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है।
महाकुम्भ ’21 | दिल्ली से जा रहे हैं कुंभ, तो जाने लें ये नयी गाइडलाइन
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]