September 8, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | ऐपण कला के माध्यम से महिलाओं को बनाया जा रहा स्वावलंबी

1 min read
महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ऐपण को लेकर मसूरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर- सुनील सोनकर   

मसूरी |  पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी के तत्वावधान और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से मसूरी के तिलक लाइब्रेरी के सभागार में ऐपण कला के  एक माह प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण दे रही टैनर प्रो नमीता तिवारी को कार्यशाला के अंतिम दिन महिलाओं और उनके शिष्यों ने विदाई दी। इस मौके पर प्रो नमिता तिवारी को भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार द्वारा शाल ओर उपहार देकर सम्मानित किया गया।

प्रो नमिता तिवारी ने पिछले एक माह में छात्राओं और महिलाओं को ऐपण कला की विभिन्न विधाओं के बारे में जानकारी वह प्रशिक्षण देकर ऐपण की विभिन्न कलाकृतियों को बनवाया और उसके महत्व को समझाया गया। प्रो. नमीता तिवारी ने कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए इस प्रशिक्षिण को कराया गया है। उन्होने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़े जाने को लेकर सरकार द्वारा इस मुहिम को प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐपण कला के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के साथ आर्थिक रूप से भी मदद मिल पायेगी।

उप्र में मास्क नहीं पहनने पर पहले 1हजार दूसरी बार 10 हजार जुर्माना

मसूरी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ऐपण को लेकर मसूरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता नेहा जोशी के प्रयासों से मसूरी में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा से ऐपण की कार्यशाला आयोजित की गई थी और काफी हद तक के कार्यशाला सफल भी रही। जिसमें सैकड़ों की तादात पर महिलाओं ने ऐपण कला का प्ररिक्षण दिया गया वह उनको रोजगार के साधन से जोड़ने  के साथ उनको आर्थिक रूप् से मजबूत बनाने का प्रयास किया गया है।

46 सब इंस्पेक्टर्स पहाड़ से मैदान उतरे, 62 को मैदान से पहाड़ चढ़ाया

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″