मलिन बस्ती पहुंचकर मसूरी एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं
मसूरी | मसूरी में जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में समस्त विभागों के अधिकारी मसूरी के राजमंडी वाल्मीकि बस्ती में पहुचे और लोगों की समस्याओं को सुना वही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राजमंडी में रहने वाले लोगो ने एसडीएम के सामने क्षेत्र में पेयजल बिजली और सड़क की समस्या से अवगत कराया गया वहीं राजमंडी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद् में कार्यरत स्वच्छता कर्मचारियों के आवासो की खस्ताहाल के बारे में बताया गया। लोगो द्वारा अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र ना होने के कारण योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की बात कही गई।
लोगो ने बताया कि राजमंडी में एक बडा सरकारी नाला है जो गंदगी से पटा रहता है ऐसे में नाले को साफ करने के साथ अंडर ग्राउड करने की मांग की गई। एसडीएम मसूरी मनीष कुमार ने सभी संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज मंडी में रहने वाले लोगों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए।
गढ़वाल जल संस्थान को राजमंडी और आसपास के क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को राजमंडी क्षेत्र में निवास कर रहे सभी लोगों के राशन कार्ड हर हाल में बनाने, स्वास्थ विभाग को कोरोना संक्रमण को लेकर सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने, मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नगर पालिका के समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ क्षेत्र मेें आधुनिक शौचालयो का निर्माण कराने के साथ क्षेत्र में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिये।
एसडीएम मसूरी ने कहा कि देहरादून जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सभी सरकारी अमला शहर के मलिन बस्तियों का निरिक्षण करने के साथ लोगो की समस्याओं का सुनकर उनका निस्तारण कर रहा है। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही है महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी लोगो को नही है ऐसे में प्रशासन द्वारा मसूरी के सभी मलिन बस्तियों में कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से अवगत कराया जायेगा।उन्होने कहा कि अधिकारियों द्वारा लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना , स्किल मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना, ऋण योजना, उज्जवला योजना ,वात्सल्य योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई । उन्होंने सभी अधिकारियों को तय समय के भीतर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये जिसको लेकर 15 दिनों में राजमंडी में एक बार फिर लोगों की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की जाएगी वही अगर किसी भी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।