मसूरी | भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए क्षतिग्रस्त
क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़क पर सुरक्षा के साइन बोर्ड लगा दिये गए
मसूरी | मसूरी में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसको लेकर गुरुवार को सुबह मसूरी देहरादून मार्ग बिजली स्टेशन कुंज भवन गांधी चौक बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए की मुख्य सड़क का आधा हिस्सा भूस्खलन की जद में आने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण आवाजाही बाधित हो गई।
भूस्खलन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से सड़क किनारे सुरक्षा के लिए पत्थर लगाकर यातायात को सुचारू किया गया वहीं क्षतिग्रस्त सडक पर पुलिस कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने पर भूस्खलन के बाद आए मलबे और पत्थर सड़क के नीचे एक मकान में जा गिरी जिससे मकान को भी नुकसान पहुंचा है |
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़क पर सुरक्षा के साइन बोर्ड लगा दिये गए है वह यातायात को सुचारू करने के लिये कर्मचारी की तैनाती कर दिए गइ्र हैं जिससे कि किसी प्रकार की कोई घटना ना घटे।
Attachments area