September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | विभाग की लापरवाही से कोल्टी गांव खतरे की जद में

सड़क का निर्माण सही तरीके से नहीं होता है तो कोल्टी गांव के समस्त ग्रामीण विभाग और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे

देहरादून | उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार सड़कों का निर्माण कर गांव गांव तक सड़क बनाने का काम किया जा रहा है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके परंतु मसूरी कैंपटी थत्यूड मोटर मार्ग लगातार विवादों में नजर आ रही है | पूर्व में मसूरी कैंपटी थत्यूड मोटर मार्ग को लेकर जिंसी पेयजल स्रोत को खतरा उत्पन्न हो गया है जिससे जिंसी का प्राकृतिक स्रोत सूखने की कगार पर है |

विशेषज्ञों की मानें तो मसूरी कैंपटी थत्यूड मोटर मार्ग निर्माण को जिंसी के पास काटे जा रहे पहाड और उससे निकलने वाले पत्थर ओर मलवे को जगंल किनारे डंप करने के कारण पेयजल के प्राकृतिक स्रोत को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे मसूरी में आने वाले समय में पेयजल का संकट मंडरा सकता है |

बता दें कि मसूरी जिंसी पंपिंग पेयजल योजना से करीब 30 प्रतिशत आबादी को पेयजल आपूर्ति की जाती है इसको लेकर पूर्व में ही मसूरी गढ़वाल जल संस्थान द्वारा भी चिंता व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग और सरकार से मसूरी कैंपटी थत्यूड मोटर मार्ग के एलाइनमेंट को बदलने की मांग की गई थी परंतु एलाइनमेंट बदलने का काम अभी तक नहीं हुआ है वहीं दूसरी ओर मसूरी कैंपटी थत्यूड मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर कोल्टी गांव में काटे जा रहे पहाड़ो से पहाड़ी क्षेत्र पर बने घर  खतरे की जद में आ गए हैं जिससे लोग काफी परेशान हैं।

ग्रामीणो की मानें तो उनके द्वारा पूर्व में ही लोक निर्माण विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सड़क के निर्माण को लेकर आपत्ति की गई थी परंतु इस ओर कोई सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश से सड़क को लेकर काटे गए पहाड़ से भूस्खलन होने लगा है वहीं उनके घरों को भी खतरा हो गया है।

ग्रामीण गंभीर पवार ने बताया कि सडक निर्माण में विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही से कोल्टी गांव के कई मकानो  को खतरा पैदा हो गया है कई मकान भूस्खलन की जद में आ गए है और अगर समय रहते विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया तो लगातार हो रहे भूस्खलन से कई मकान धराशाई हो सकते है।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता के साथ पहाड़ को बेतरतीब तरीके से काटा गया है जिससे सड़क के ऊपरी हिस्से और निचले हिस्से दोनों को खतरा हो गया है वहीं सड़क के नीचे स्कूल भी खतरे की जद में आ गया है। उन्होने विभाग से पहाड़ो से भूस्खलन को रोकने के लिये पहाड का ट्रीटमेंट करने के साथ ग्रामीणो को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

ग्रामीण वीरेंद्र ने बताया कि मसूरी कैंपटी थत्यूड मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर ठेकेदार और अधिकारियों के द्वारा बरती जा रही अनिमित्ताओं को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई परन्तु भ्रष्टाचार में लिप्त कोई भी अधिकारी सुनने  को तैयार नही है।

उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार विकास को लेकर सड़क बना रही है परंतु अधिकारियों की लापरवाही के कारण विकास के वजह विनाश को भी दावत दे रही है। जिससे ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है और अगर उनके घरों को नुकसान पहुंचता है और सड़क का निर्माण सही तरीके से नहीं होता है तो कोल्टी गांव के समस्त ग्रामीणो विभाग और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होने कहा कि ग्रामीणों के लिए खुशी की बात थी कि अजादी के 72 साल के बाद उनके गांव में सड़क आ रही है परंतु अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण से उनके गांव को ही खतरा हो गया है उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण का काम भी कछुआ गति से चल रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *