November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | गणेश जोशी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जान चली गई जिसको लेकर सरकार द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए

मसूरी | मसूरी में द दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसाइटी के सहयोग से मसूरी उप जिला चिकित्सालय में 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया इसका लोकार्पण कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा किया गया | इस मौके पर द दून स्कूल ओल्ड ब्वॉय सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सोसाइटी लगातार कोरोना काल में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ लोगों को विभिन्न माध्यमों से मदद करती आई है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उत्तराखंड में ही नहीं अन्य राज्य में भी लोगों की मदद की गई है कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने द दून स्कूल ओल्डब्वॉय सोसायटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मसूरी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो गए  है जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा |

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जान चली गई जिसको लेकर सरकार द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए इसमें कई सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग किया ऐसे में मसूरी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है |

वही द दून स्कूल ऑल बॉयज सोसाइटी के द्वारा यहां पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरी तरीके से तैयार है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरीके से तैयार रहने के निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि ज्यादातर अस्पतालों में सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो गई है वहीं तीसरी लहर में बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा है ऐसे में सभी अस्पतालों में 25 बेड को आरक्षित करने के भी निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार विकास की ओर अग्रसर है  उत्तराखंड के विकास के लिए कई काम किए गए हैं उन्होंने कहा कि 2022 भारतीय जनता पार्टी का है और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन तक उत्तराखंड सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी का 60 प्लस का लक्ष्य है जिसको जनता के सहयोग से पूरा किया जाएगा और उत्तराखंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी |

उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे कुछ भी कहे परंतु विपक्ष के पास ना तो कोई मुद्दा है और ना ही कोई ताकत है ऐसे में कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड को पांच अध्यक्ष दिए गए हैं जिससे साफ है कि कांग्रेस में कितनी गुटबाजी है ऐसे में कांग्रेस 2022 में कुछ नहीं कर पाएगी वहीं अन्य पार्टी भी उत्तराखंड में खाता भी नहीं खोल पाएंगे |

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा भी द दून ओल्डब्वॉय सोसाइटी के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया गया उन्होंने कहा कि मसूरी उपजिला चिकित्सालय आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होता हुआ नजर आ रहा है और आने वाले समय में मसूरी का उप जिला चिकित्सालय उत्तराखंड का नंबर वन सरकारी अस्पताल होगा |

इसके अलावा देहरादून सीएमओ डॉ ने बताया कि मसूरी के अस्पताल को आधुनिक रूप से विकसित किया जा रहा है और यहां पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं आने वाले समय पर उपलब्ध हो जाएगी उन्होंने कहा कि मसूरी में उप जिला चिकित्सालय मैं जल्द स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी जिससे की मसूरी से लोगों को इलाज के लिए देहरादून ना जाना पड़े।