मसूरी | पेयजल लाइनें बनी लोगों के लिए परेशानी का सबब
यमुना पेयजल योजना के तहत पेयजल लाइन बिछाने के काम में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है
मसूरी | मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत मसूरी में डाली जा रही पेयजल लाइनें इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। विभाग द्वारा ठेकेदार को दिए गए कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं के साथ सड़क को बेतरकीब तरह से खोदकर पेयजल लाइन डालने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ठेकेदार द्वारा जेसीबी के माध्यम से सड़क को खोदा जा रहा है सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ठेकेदार को मुख्य सड़क पर जेसीबी चलाने की अनुमति ही नहीं है परंतु ना तो इस संबंध में स्थानीय प्रशासन कुछ बोलने को तैयार है और ना ही जल निगम के अधिकारी कुछ बोल रहे हैं। ऐसे में साफ है कि मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत पेयजल लाइन बिछाने के काम में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। मसूरी के बार्लोगंज में सड़क को बीचो-बीच खोद दिया गया है जिससे यातायात को संचालित करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मंगलवार को एक बस अनियंत्रित होते होते बच गई अगर समय रहते गड्डे में पत्थर ना भरे जाते तो संभावना थी कि बस पलट जाती।
ऐसे में विभाग के अधिकारियों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिनकी देखरेख में मसूरी पेयजल मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत पेयजल लाइन डालने का काम किया जा रहा है। पूर्व में मसूरी बार्लोगंज झड़ीपानी में कई पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पेयजल की भारी कमी हो गई थी जिसको लेकर लोगों ने गढ़वाल जल संस्थान के साथ जल निगम के अधिकारियों का घेराव भी किया। वही पूर्व में सीवरेज परियोजना के तहत डाली गई सीवरेज लाइने में अनियमितताएं का खामियाजा आज तक मसूरी की जनता भुगत रही है। ऐसा ना हो कि आने वाले समय में मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत डाली जा रही पेयजल लाइनों में बर्ती जा रही अनियमितताएं का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़े।