February 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | बोर्ड बैठक में सभासदों का हंगामा

सभासदों का आरोप था कि नगर पालिका अध्यक्ष विकास कार्यों को बाधित कर रहे हैं और अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं

देहरादून | नगर पालिका परिषद मसूरी की बोर्ड बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा किया और बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर एजेन्डे की प्रतियां फ़ाड़ डाली सभासदों का आरोप था कि नगर पालिका अध्यक्ष विकास कार्यों को बाधित कर रहे हैं और अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं |

नगर पालिका परिषद के सभासद प्रताप पवार ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा विकास कार्यों को लेकर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका कर्मचारी बेलगाम हो चुके हैं और जनप्रतिनिधियों की कोई बात नहीं सुन रहे हैं |

इस दोरान सभासद जसवीर कौर ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रहे हैं और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं वही नगर पालिका के सभासद नंदलाल ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सजग हैं लेकिन कुछ सभासद स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं और इसी के चलते  लगातार बोर्ड बैठकों में हंगामा करते दिख रहे है |

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका द्वारा विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं और हर वार्ड में एक-एक करोड़ रुपए के काम किए गए हैं उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा पिक्चर पैलेस पर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है वही झूला घर के सौंदर्यीकरण माल रोड के सौंदर्यीकरण को लेकर भी लगातार कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यदि सभासदों को अपनी बात कहनी है तो उन्हें बोर्ड बैठक में करनी चाहिए ताकि विकास कार्य बाधित न हो उन्होंने कहा कि विकास कार्य अवरुद्ध होने से जनता को नुकसान होता है और इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी जनता को जवाब देना होता है लेकिन कुछ सभासद स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं और विकास कार्य बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं |