December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी: एबीवीपी ने की भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग

मसूरी: एबीवीपी ने की भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग
  • मसूरी: एबीवीपी ने की भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग
  • दोषियों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई: प्रदीप शेखावत
  • छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी की तैयारियां तेज़

मसूरी पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सगंठन महामंत्री उत्तराचंल प्रदीप शेखावत ने अधीनस्थ चयन आयोग और विधानसभा में हुए भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच और इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

इस दौरान शेखावत ने उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी की तैयारियों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार छात्र-छात्राओं की विभिन्न महाविद्यालयों में समस्याओं को सुन रहा है और उसके निराकरण करने के लिए जल्द एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात करेगा।