मसूरी | नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार
मसूरी | मसूरी के पास कैंपटी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिस पर कैम्पटी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मसूरी के पास कैम्पटी थाने में पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी थी जिस पर पुलिस ने पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैम्पटी पुलिस थाना इंचार्ज नवीन जुराल ने बताया कि नैनबाग क्षेत्र की एक 17 साल की युवती के साथ के पडोसी युवक ने नाबालिक के घर में अकेली पाकर घर में घुस गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार घटना 2 अगस्त की है वही युवक के द्वारा मामले को दबाने के लिए नाबालिग के परिजनों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन 4 अगस्त की देर शाम पीड़िता युवती के परिजनों द्वारा कैम्पटी थाना पर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कैंपटी पुलिस टीम ने आरोपी रोहन को टिहरी जनपद के नैनबाग क्षेत्र के टिकरी से देर शाम गिरफ्तार कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया । कैम्पटी पुलिस थाना इंचार्ज नवीन जुराल ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 452, 376, 506 व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवक का नाम रोहन (19) है, जो टिकरी नैनबाग का रहने वाला है।