पौड़ी के विकास हेतु नगर पालिका ने मांगे जनता से सुझाव
पौड़ी | पौड़ी में जनता की समस्याओं और शहर से जुड़े विकास के मुद्दों पर नगर पालिका ने गौर कर अब शहर की दशा सुधारने के लिये जनता से सुझाव मांगे हैं।
पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम का कहना है कि जनता के सुझावों पर पौड़ी की समस्याओं का निपटारा तो होगा ही साथ ही इन्ही सुझावों के चलते शहर का विकास भी किया जायेगा। पालिका अध्यक्ष से की गई बैठक में जनता ने अपने सुझाव रखकर शहर की सड़कों की खस्ताहालत सुधारने, पर्याप्त पार्किंग के लिये जगह मुहैय्या करवाने व पर्यटको को खींच लाने के लिये क्या कुछ इंतजाम किये जाये इस पर पालिका का ध्यान सुझाव देकर केन्द्रित किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि वे अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही शहर की व्यवस्थाओं को सुधार देंगे। इसके लिये वे शासन स्तर से होने वाले विकास कार्यो पर इन सुझावों को सरकार तक भी पहुंचायेंगे जिससे पौड़ी अपनी खोई पहचान हासिल कर सके।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पर्यटकों को किस तरह से आकर्षित किया जाये इसके लिये होटल संचालकों से भी सुझाव लिये गये हैं। इनमें पर्यटको को ठहरने के लिये होटल में चाकचैबंद व्यवस्थाओं के साथ ही पर्यटको को पौड़ी तक खींच लाने के लिये ट्रैकिंग के लिये जाने जाने वाले किनास पर्वत का ट्रैकिंग निर्माण कार्य भी वे जल्द शुरू करवा देंगे।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले समय में ऋषिकेश-कर्णपर्याग रेल लाईन के श्रीनगर से होकर गुजरने व ऑल वेदर रोड के बनने से पर्यटक पौड़ी की सुंदरता निहारने जरूर चले आयेंगे।