नए मुकाम की दहलीज पर मुकेश अंबानी
नई दिल्ली । देश के सबसे रईस कारोबारी मुकेश अंबानी किसी भी वक्त 100 बिलियन डॉलर क्लब के अरबपतियों की सूची में शामिल हो सकते हैं। बीते कारोबारी दिन के अपडेट के मुताबिक ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स पर मुकेश अंबानी की दौलत 99.1 बिलियन डॉलर हो गई है। मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर अरबपति बने हुए हैं। मुकेश अंबानी से आगे जितने भी अरबपति हैं वो सभी 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हैं। दौलत के मामले में अंबानी के सबसे करीब अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफे हैं। इसके बाद स्टीव वॉल्मर, लैरी एलिसन, सर्जे ब्रिन, लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, बर्नाड अनॉल्ट, जेफ बेजोस और एलन मस्क का नंबर आता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को कंपनी के शेयर भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का फायदा मिला है। इस वजह से बीते कारोबारी दिन में मुकेश अंबानी की दौलत 2.03 बिलियन डॉलर बढ़ गई।
दरअसल, 6 सितंबर यानी बुधवार के दिन रिलायंस का शेयर भाव 2,623 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में शेयर में बिकवाली भी आ गई। रिलायंस का शेयर का भाव 1.50 फीसदी तक टूट गया। इसके बावजूद बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि शेयर में आई बढ़ोतरी से मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गए होंगे। हालांकि, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स पर इसे अपडेट नहीं किया गया है। आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की हर दिन के दौलत का आंकलन करता है। ये आंकड़े न्यूयॉर्क में हर कारोबारी दिन के अंत में अपडेट किए जाते हैं।