December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देश में अब तक 6.1 करोड़ से अधिक लोगो को लगा कोरोना टीकाकरण

कोराना टीकाकरण के 73वें दिन (29 मार्च, 2021) को कुल 5,82919 वैक्‍सीन दी गई |

नई दिल्ली। देश में छह राज्य जिसमे महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है और कुल नए मामलों में इन राज्‍यों का योगदान 78.56 प्रतिशत रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 56,211 नये मामले दर्ज किए गए। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 31,643 नये मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद पंजाब में 2,868 और कर्नाटक में 2,792 मामले दर्ज किए गए हैं। दस राज्‍यों में कोरोना के प्रतिदिन नये मामलों में बढ़ोत्‍तरी देखी जा रही है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले (केस लोड) आज 5,40,720 हो गया है और यह कुल पॉजिटिव मामलों का 4.47 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों (केस लोड) में 18,912 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। महाराष्‍ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्‍तीसगढ़ का कुल सक्रिय मामलों में 79.64 प्रतिशत योगदान है तथा महाराष्‍ट्र का कुल सक्रिय केस भार में 62 प्रतिशत से अधिक योगदान है। आज सुबह 7 बजे तक प्राप्‍त अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 10,07,091 सत्रों के माध्यम से 6.11 करोड़ (6,11,13,354) वैक्सीन दी गई है। इनमें 81,74,916 स्वास्थ्यकर्मी (पहली डोज), 51,88,747 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी डोज), 89,44,742 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली डोज) और 37,11,221 फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी डोज) ले चुके हैं। ऐसे लाभार्थी जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है और जिन्‍हें अन्‍य बीमारियां भी हैं, उनमें 68,72,483 (पहली डोज) तथा 405 को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है। ऐसे लाभार्थी जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, उनमें 2,82,19,257 को पहली डोज और 1,583 को दूसरी डोज दी गई है। कोराना टीकाकरण के 73वें दिन (29 मार्च, 2021) को कुल 5,82919 वैक्‍सीन दी गई, जिनमें से 551164 लाभार्थियों को 14,608 सत्रों के जरिये पहली डोज और 31,755 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या आज बढ़कर 1,13,93,021 हो गई है। राष्‍ट्रीय रिकवरी दर 94.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 37,028 लोग ठीक हुए हैं।

पंत के बिना भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकता – इयान बेल

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]