November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

3 हज़ार से ज़्यादा वाहन राजधानी के थाने चौकियों में फाँक रहे धूल

पुलिस ने लगभग 6323 वाहनों का निस्तारण अभी तक किया है 3325 वाहनों की निस्तारण होना अभी भी बाकी है।

 देहरादून | राजधानी देहरादून में लंबे वक्त से वाहनों की नीलामी के न होने से जहां एक तरफ सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है तो वही दूसरी तरफ थाने चौकियों में नए सीज हुए वाहनों को खड़ा करने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है नीलामी न होने के चलते लंबे वक्त से थाने चौकियों में खड़े वहां पुलिस के लिए सरदर्द बन रहे है जी हाँ 3 हज़ार से ज्यादा वाहन राजधानी के समस्त थाने चौकियों में खड़े है जिससे मुश्किले बढ़ने लगी है वाहनों को खड़ा करने सहित उनके रख रखाव में काफी परेशानियां सामने आ रही है ।

बताते चलें कि साल 2021 में महज 6 महीने के आकड़ो पर गौर करे तो राजधानी में अभी तक 1673 विभि  न्न मुकदमो में वाहन सीज हैं वही लावारिस वालों की संख्या जिले में 501 है और मोटर विकल एक्ट में राजधानी पुलिस ने 7474 वाहनों को सीज किया है आलम यह है कि थाने चौकियों में सीज हुए वाहनों की बढ़ती संख्या से देहरादून पुलिस की मुश्किलें बढ़ने लगी है हालांकि पुलिस ने लगभग 6323 वाहनों का निस्तारण अभी तक किया है 3325 वाहनों की निस्तारण होना अभी भी बाकी है यह आंकड़ा साल 2021 के महज़ 6 महीनों के है सीज हुए वाहनों का निस्तारण न होना देहरादून पुलिस के माथे पर बल डाल रहा है वही एसएसपी देहरादून की  माने तो क़ानूनी प्रक्रिया पूरी किये बिना वाहनों की नीलामी नही की जा सकती प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।अब ऐसे में देहरादून पुलिस कब तक अपनी कानूनी प्रक्रिया पूरी करती है और इन वाहनों की नीलामी करती है यह देखने वाली बात होगी ।