January 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तिहाड़ से बेल पर छूटे 2000 से अधिक कैदी अब तक नहीं लौटे

कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस इन कैदियों को खोजने का काम करेगी।

नई दिल्ली । कोरोना से बचाने के लिए जमानत-परोल पर छोड़े गए कैदियों में से दो हजार से अधिक कैदी अब तक जेल वापस नहीं लौटे हैं। वे भाग गए हैं या किसी हादसे के शिकार हुए हैं, यह जानने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने इन कैदियों की जानकारी दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर को भेजी है। कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस इन कैदियों को खोजने का काम करेगी।

माना जा रहा है कि आने वाले समय में दिल्ली पुलिस के लिए भगौड़े कैदियों को ढूंढने का काम भी बड़ा होने जा रहा है। तिहाड़ जेल सूत्रों ने बताया कि पिछले साल कोरोना शुरू होने के बाद संबंधित कोर्ट से जेल में बंद 18 हजार से अधिक कैदियों में से करीब सात हजार कैदियों को इमरजेंसी परोल और जमानत पर छोड़ा गया था, ताकि जेल में अगर कोरोना फैल जाए तो हालात गंभीर नहीं होने पाए और कैदियों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले समय रहते बचाया जा सके। अब जबकि संबंधित अदालतों की ओर से इन तमाम कैदियों की इमरजेंसी परोल-बेल आगे न बढ़ाने का फैसला लेते हुए इन्हें अपनी-अपनी डेट के हिसाब से जेल में सरेंडर करने के लिए कहा गया है तो बहुत सारे कैदी ऐसे हैं, जो जेल में वापस नहीं आ रहे हैं।

जेल सूत्रों के अनुसार सजायाफ्ता 1184 कैदियों में से अभी तक 112 कैदी ऐसे हैं, जो जेल में वापस लौटकर नहीं आए। इनके अलावा साढ़े पांच हजार से अधिक विचाराधीन कैदियों में से अभी तक तकरीबन 3 हजार कैदियों को जेल में सरेंडर कर देना चाहिए था, लेकिन अधिकतर ने सरेंडर नहीं किया है।

ऐसे लोगों का कुछ समय इंतजार के बाद उनके संबंधित कोर्ट से भगौड़ा घोषित कराने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। कुछ कैदी ऐसे भी हो सकते हैं, जो अपनी जमानत अर्जी अदालतों में लगा रहे हों या फिर उनके पास जेल में सरेंडर करने का संदेश ही नहीं पहुंचा हो।
जेल प्रशासन का कहना है कि अगर किसी कैदी के पास सरेंडर करने का मैसेज नहीं पहुंचा है, तो उसे यह बखूबी पता है कि उसकी जमानत का समय खत्म हो चुका है। ऐसे में जेल में वापस न आने वाले तमाम कैदियों को इस बारे में जेल को सूचित तो करना ही चाहिए, जोकि उन्होंने नहीं किया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]