November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कनाडाई प्रधानमंत्री के बयान से नाराज मोदी सरकार, कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया

भारत ने ट्रूडो और अन्य नेताओं की टिप्पणी को लेकर कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया है।

नई दिल्ली | कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को किसान आंदोलन पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। भारत ने ट्रूडो और अन्य नेताओं की टिप्पणी को लेकर कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर कनाडा के नेताओं की टिप्पणी हमारे आंतरिक मामलों में ‘बर्दाश्त नहीं करने लायक हस्तक्षेप’ है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसानों के मुददे पर कनाडाई नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी की वजह से कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों के सामने भीड़ जमा होने को बढ़ावा मिला, जिससे सुरक्षा का मुद्दा खड़ा होता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसतरह की टिप्पणी जारी रही,तब भारत और कनाडा के बीच संबंधों पर गंभीर रूप से हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का बचाव करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि ‘स्थिति चिंताजनक’ है। उन्होंने कहा था कि ‘हम परिवार और दोस्तों को लेकर परेशान हैं। हमें पता है कि यह कई लोगों के लिए सच्चाई है। कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के अधिकार का बचाव करेगा, हम बातचीत में विश्वास करते हैं। हमने भारत के सामने अपनी चिंताएं रखी हैं, यह सभी के एक साथ आने का वक्त है।’