संकटों के साथ ज्यादा ताकतवार होकर उभरा भारत – मोदी
![मोदी](https://newzstudio.com/wp-content/uploads/2021/03/Capture-3.jpg)
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा कि महामारी के दौरान सीमाओं पर तनाव, चक्रवातों और भूकंप जैसी कठिनाइयों के बावजूद भारत मजबूत होकर उभरा है। इसके साथ ही पूरी दुनिया ने भारत के सामर्थ्य को महसूस किया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मोदी के संबोधन से संबंधित इसकी जानकारी दी। भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने महामारी के दौरान इन सब चुनौतियों का मुकाबला किया और देश ने भी इन्हें पराजित किया।
मेघवाल ने कहा, महामारी के अपने अनुभव साझा करते हुए मोदी ने सांसदों से कहा कि इस अवधि के दौरान देश ने न सिर्फ वायरस की चुनौती का सामना किया, बल्कि अन्य मोर्चों पर भी चुनौतियों का सामना किया। एलएसी पर तनाव था, चक्रवात, भूकंप आए और फिर टिड्डी दल ने हमला कर दिया, लेकिन इन सभी कठिनाइयों के बावजूद देश मजबूत होकर उभरा तथा पूरी दुनिया ने इसके सामर्थ्य को महसूस किया।
आज संसद भवन में @BJP4India संसदीय दल की बैठक में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आगमन पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री श्री @JoshiPralhad जी व राज्यमंत्री श्री @VMBJP जी के साथ स्वागत किया। pic.twitter.com/j2G2sLmctc
— Arjun Ram Meghwal (Modi Ka Parivar) (@arjunrammeghwal) March 23, 2021
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि वह दो दशक से अधिक समय से सार्वजनिक पद पर हैं, पहले मुख्यमंत्री के रूप में और अब प्रधानमंत्री के रूप में, तथा उन्होंने एक भी दिन का अवकाश नहीं लिया है। मोदी के अतिरिक्त, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]