December 3, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मोदी 2.0 का जल्द हो सकता हैं मंत्रिमंडल विस्तार , 27 नेताओं को किया जा सकता है शामिल

मोदी सरकार 2.0 के 2 साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी।

नई दिल्ली। मोदी सरकार 2.0 के 2 साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी। हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा पर विराम लग गया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के विषय पर सर्वदलीय बैठक के बाद एक बार फिर से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं गति पकड़ रही हैं।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला विस्तार जल्द ही होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि सर्बानंद सोनोवाल, सुशील मोदी समेत 27 नेताओं को शामिल किया जा सकता है। जिन चेहरों के शपथ लेने की संभावना है उनमें कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र यादव, सैयद जफर इस्लाम, सर्बानंद सोनोवाल, नारायण राणे, स्वतंत्र देव सिंह, पंकज चौधरी, वरुण गांधी, अनुप्रिया पटेल, अनिल जैन, अश्विनी वैष्णव, बैजयंत पांडा, दिनेश त्रिवेदी, पीपी चौधरी, राहुल कस्वां, सुमेधानंद सरस्वती, आरसीपी सिंह इत्यादि नाम शामिल हैं।

मोदी मंत्रिमंडल में लोजपा के पशुपति पारस को भी जगह मिलेगी। बता दें कि पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच में लोजपा नेतृत्व को लेकर खींचतान जारी है।लेकिन कहा जा रहा है कि पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्री का दर्जा मिल सकता है।उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मोदी मंत्रिमंडल में प्रदेश के नेताओं को खुश करने की कवायद शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को मोदी टीम में शामिल किया जा सकता है। पहली बार केंद्र की सत्ता में आने के छह महीने बाद ही नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडिल का विस्तार कर दिया था। जिनमें मंत्रियों की संख्या 45 से बढ़कर 66 हो गई थी। लेकिन दूसरे कार्यकाल में 2 साल पूरे होने के बावजूद अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है। वर्तमान में मोदी सरकार की टीम में 53 मंत्री ही है।