December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अब पौड़ी के खेल विभाग परिसर में आधुनिक जिम, युवाओं को रखेगी और भी फिट

जिम को नया स्वरूप देने में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का भी अहम योगदान रहा है।

 

पौड़ी | पौड़ी में खेल विभाग परिसर में खोला गया आधुनिक जिम अब युवाओं को और फिट रखेगा। पुराने जिम को एक नया स्वरूप देकर इसका उद्घाटन सांसद तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी विधायक मुकेश कोली के साथ मिलकर किया।

हरिद्वार शिवालिक हत्याकांड | पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

जिम को नया स्वरूप देने में ज़िलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, का भी अहम योगदान रहा है। जिम की बदौलत अब युवा इस सरकारी जिम में पहुंचकर और भी फ़िट रह पाएंगे।

पावन सन्देश | पशु-बलि को त्याग मनसा देवी मंदिर में दी गयी फल की बलि

आधुनिक मशीनों से लैस ये जिम युवाओं को ख़ासा पसंद आ रहा है। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि पौड़ी का स्वरूप अब धीमे-धीमे बदला रहा है चाहे वह पर्यटन क्षेत्र में हो या फिर युवा पीढ़ी को फिट रखने में। इस पहल पर पौड़ी विधायक ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि युवाओ को ये सौगात मिली है तो इसका पूरा लाभ उन्हें लेना चाहिए।