December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

इगास | सांसद अनिल बलूनी के गांव पहुंचे पौड़ी विधायक मुकेश कोली

इगास-बग्वाल प्रदेश की संस्कृति, परम्परा और पहाड़ों में बसती प्रेम-सौहार्द की भावना को जीवंत कर देता है।

 

पौड़ी | पौड़ी में आज इगास को लेकर स्थानीय लोगों में ख़ासा उत्साह नज़र आ रहा है। वहीं पौड़ी विधायक मुकेश कोली राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के गांव नकोट इगास मनाने पहुंचे हैं।

इस अवसर पर पौड़ी विधायक ने कहा कि इगास पर राज्य सभा सांसद की मुहिम रंग ला रही है जिस पर इस त्योहार को मनाने कई उत्तराखण्ड प्रवासी भी अपने गांव को लौटे हैं जिससे गांव में रौनक चन्द दिनों के लिए ही सही, पर वापस लौटी है। अनिल बलूनी की इस मुहिम पर विधायक ने लोगो से ये अपील की है कि आने वाले सालों में भी गांव लौटकर इगास को मनाया जाए।

माना जाता है कि गढ़वाल क्षेत्र वासियों को 11 दिन बाद श्री राम जी के अयोध्या पहुंचने का संदेश मिला तो इस दिन को इगास के तौर पर मनाया जाने लगा जिसको पहाड़ो में बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है।

वहीँ राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखण्ड प्रवासियों से गुजारिश कर इगास अपने गांव में मनाने का जो सन्देश दिया तब से स्थानीय लोगों मे इस बात को लेकर खुशी भी है की पहाड़ प्रेम को आज भी बरकरार रखा जा रहा है। इस दिन पहाड़ो में भैलो खेलकर और स्वाली पकोड़ी बनाकर इस दिन को मनाया जाता है। लोग समूहों में पारंपरिक गीतों पर नृत्य करते हैं, जिसकी छटा देखते ही बनती है।

उत्तराखंड में मनाया जाने वाला यह पर्व इगास-बग्वाल यानि दीपावली प्रदेश की संस्कृति, परम्परा और पहाड़ों में बसती प्रेम-सौहार्द की भावनाओं को जीवंत कर देता है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]