November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विधायक पर विकास विरोधी होने का आरोप

सुबोध राकेश ने एक प्रेसवार्ता कर कांग्रेस विधायक ममता राकेश के लगाए गए आरोपो को निराधार बताया और पलटवार करते हुए खुला चेलेंज दिया

हरिद्वार | पंचायत भगवानपुर में शुक्रवार को  नेता एवं प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्षा भगवानपुर सुबोध राकेश ने एक प्रेसवार्ता कर कांग्रेस विधायक ममता राकेश के लगाए गए आरोपो को निराधार बताया और पलटवार करते हुए खुला चेलेंज दिया और विधायक पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया ।

इन दिनों भगवानपुर विधायक ममता राकेश और भाजपा नेता सुबोध राकेश के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है ममता राकेश ने प्रेसवार्ता कर नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों पर आवास योजना में पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया था जिसके जवाब में आज भाजपा नेता सुबोध राकेश ने एक प्रेसवार्ता की और विधायक के आरोपो को नकारते हुए कहा कि जो नगर पंचायत बोर्ड की बैठक निरस्त जिलाधिकारी द्वारा की गई है वो मानकों के अनुरूप हुई है कोरोना काल के चलते स्वास्थ्य कारणों से नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सहती देवी ने अपने केम्प कार्यालय पर की थी जिसकी सूचना सभी सदस्यों को देदी गई थी इतना ही नही भाजपा नेता सुबोध राकेश ने विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि वो ममता राकेश पर मानहानि का मुकदमा करेंगे क्योकि विधायक द्वारा उनके ऊपर पैसे के लेनदेन का झूठा आरोप लगाया है ,भाजपा नेता ने कहा की विधायक को उनके द्वारा करवाया जा रहा विकास हज़म नही हो रहा है जिस कारण उन्होंने बैठक को निरस्त करवाने का काम किया है सुबोध राकेश ने कहा कि वो जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर इस मामले से अवगत कराएंगे ।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]