मुख्यमंत्री के घर से शुरू हुआ कुमाऊ में “मिशन एक लाख वृक्ष” अभियान
लोक पर्व हरेला पर कायस्थ समाज ने किया बृहद वृक्षारोपण
देहरादून। देवभूमि के लोक पर्व हरेला के अवसर पर कायस्थ समाज ने उत्तराखंड में “मिशन एक लाख वृक्ष” अभियान के तहत देहरादून,हरिद्वार,रुद्रपुर, हल्द्वानी,काशीपुर,खटीमा सहित कई जगहों पर बृहद रूप में वृक्षारोपण और वृक्ष वितरण का कार्य किया । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों के साथ ” मिशन एक लाख वृक्ष ” लगाने की कुमाऊं में शुरुआत की।
श्रीमती गीता धामी को हरेला पर्व के अवसर पर वृक्ष देकर उनके आवास में पौधारोपण भी किया गया । इस अवसर पर प्रमोद सक्सेना एवं दीपक सक्सेना सहित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे । वही हरिद्वार और रायवाला स्थित केंद्रीय विद्यालय में फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए । रुद्रपुर और हल्द्वानी में आम ,जामुन ,आंवला सहित कई वृक्ष लगाए गए । देहरादून में वृक्ष वितरण का कार्यक्रम किया गया जहा स्थानीय लोगो को वृक्ष वितरण के साथ उनके रख रखाव की जिम्मेदारी भी दी गई । “मिशन एक लाख वृक्ष” अभियान के सयोजक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला की बधाई देते हुए बताया कि मिशन एक लाख वृक्ष अभियान के तहत हरेला सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे प्रति दिन प्रदेश में वृक्ष लगाए जायेंगे और वृक्ष का वितरण किया जाएगा । देहरादून और हरिद्वार में वृक्षारोपण के दौरान महासचिव सर्वेश माथुर ,उपाध्यक्ष कमल भटनागर ,कोषाध्यक्ष हितेंद्र सक्सेना , देहरादून अध्यक्ष जितेंद्र ,उपाध्यक्ष पी के कुलश्रेष्ठ ,संदीप सक्सेना , हरिद्वार जिला अध्यक्ष विभाष सिन्हा, राजकुमार और सौरभ सक्सेना मौजूद रहे।