पौड़ी पुलिस के मिशन कम्युनिटी बास्केट को मिला छात्र संग़ठन का साथ
पौड़ी। कोरोना दौर में गरीब और असहाय लोगो तक हर सम्भव मदद पहुचाने के लिए पौड़ी पुलिस द्वारा चलाये गए मिशन कम्युनिटी बास्केट पहल से प्रेरित होकर लैंसडौन के छात्र संगठन ने भी गांव गांव तक कोरोना के दौर में जरूरी राहत सामग्री को पहुंचाकर गरीब के लिए मददगार बने हैं वहीं पुलिस को भी छात्र संग़ठन की इस मदद से काफी राहत मिली है।
वहीँ छात्र पुलिस के इस अभियान से इतने प्रेरित हुए की पुलिस के गांव गांव तक चले इस अभियान पर एक प्रेजेंटेशन तक तैयार कर डाली। जिसे पुलिस को सौंपने संग़ठन से जुड़े युवा पौड़ी एसएसपी से मिले और एसएसपी को इस प्रजेन्टेशन को दिखाया गया। वहीं पुलिस ने भी छात्र संग़ठन की तारीफ की और कहा कि छात्रों की इस पहल से उन्हें भी कोरोना राहत सामग्री पहुंचाने में काफी मदद मिली। वहीं छात्र संग़ठन का कहना है कि भयावह दौर में लोगो को हर सम्भव मदद के आगे आना चाहिए ताकि भयावह दौर में गरीब असहाय लोगो तक हर मदद पहुंचाई जा सके।