Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जंगल की गुफा में मिला एनएसजी का लापता कमांडो

जंगल में घास के लिए गई महिलाओं को जगंल की एक गुफा में 27 वर्षिय उन्हीं के गांव का युवक एनएसजी का कमांडो पंकज मिल गया।

ख़ास बात:

  • एनएसजी का गुमशुदा कमांडो मिला जंगल में
  • 8 मई से लापता था कमांडो पंकज
  • कंपनी ने दी थी गुमशुदगी की खबर
  • जंगल की गुफा में गांव की महिलाओं को मिला कमांडो
  • कमांडो की मानसिक हालत नहीं है ठीक

 पौड़ी: खबर पौड़ी के पाबौ विकासखंड की है जहां के ओडागांव का रहने वाला एनएसजी का कमांडो पिछली 8 मई से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। कंमाडों के परिजनों को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि एनएसजी दिल्ली से 8 मई को फोन आया था कि उनका बेटा कंपनी से गायब है। वहीं इलाके की पुलिस भी कमांडो की तलाश में थी, जिसे गांव के पास के जंगल की गुफा में पाया गया है।

दरअसल गांव की महिलाएं जंगल में घास के लिए गई हुई थीं, जहां महिलाओं को जगंल की एक गुफा में 27 वर्षिय उन्हीं के गांव का युवक पंकज मिल गया, जिसे गांव की महिलाओं ने पहचान लिया।

साथ ही पुलिस को मौके पर बुलाया गया और युवक की पहचान एनएसजी के गुमशुदा कमांडो पंकज के रूप में की गई है। वहीं सीओ वंदना वर्मा ने भी कमांडो की पुष्टि करते हुए कंमाडो को परिजनों को सौंप दिया है।

आपको बतादें कि कई दिनों से गुफा में रह रहे कमांडो की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है,जिसके चलते परिजनों को कमांडो का ध्यान रखने को कहा गया है और कमांडो पंकज के मिलने की खबर कंपनी में भी दे दी गई है।