विडंबना | अधिकारियों को सूक्ष्म जलपान परोसता नाबालिग़ – क्या फर्क पड़ता है?
पौड़ी | ब्लॉक मुख्यालय पाबौ की सरण्ड ग्राम सभा में आज ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत खुली बैठक का आयोजन किया गया। पर खबर ये नहीं है कि इस बैठक का आयोजन हुआ और इसमें बड़े-बड़े अधिकारियों ने शिरकत की।
खबर ये है जो कि इस बैठक में इन अफसरों-आला अधिकारियों की सेवा में एक नाबालिग़ बच्चा सूक्ष्म जल-पान की सेवाएँ दे रहा था जिसे किसी ने भी नहीं देखा। बैठक में जिला स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद थे। पर मजाल है कि किसी ने भी इस नाबालिग़ की ओर ध्यान दिया हो।
जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा बाल श्रम को रोकने के लिए तमाम दावे की जाते हैं तो वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों के बीच सूक्ष्म जलपान देता हुआ ये नाबालिग़ लड़का अपने आप में इन दावों पर एक प्रश्न-चिन्ह है जो कि वाकई में प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोलता है।
इतने सारे अधिकारियों के बीच में अगर ये नाबालिग़ लड़का उन्हें नजर नहीं आया तो उन बच्चों पर कैसे नजर पहुंचेगी जो हालात के मारे काम करने के लिए मजबूर हैं।