October 16, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में ₹200 की कटौती करने के निर्णय पर मंत्री अजय भट्ट ने जताया प्रधानमंत्री का आभार।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में ₹200 की कटौती करने के निर्णय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मंत्री भट्ट ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने देश की समस्त बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में ₹200 की कटौती करने का निर्णय लिया है वहीं अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर के मूल्य में ₹400 की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने गैस सिलेंडर पर कटौती के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।