मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
पौड़ी | पौड़ी जिले में दिख रहा है मौसम विभाग का पुर्वानुमान जिले मे हो रही है तेज़ बारिश, बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की कई सडकें अभी भी बंद हैं पौड़ी गढ़वाल प्रशासन सडक मार्गों को खोलने में लगा है | बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ हैं वंही 29 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है |
मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में 26 और 29 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश की सम्भावना जताई हैं जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा और यमकेश्वर विधानसभा और श्रीनगर गढ़वाल रोड़ बाधित हो रखी है | ग्रामीण क्षेत्र में भी कई जगह रोड खराब हो चुकी है प्रशासन के लाख दावे झूठे साबित हो रहे हैं कई क्षेत्रों में रोड बंद है जैसे कि पौड़ी श्रीनगर लैंसडाउन कोटद्वार धुमाकोट थलीसैंण चक्कीसैंण सतपुली चावड़ा खाल यमकेश्वर एवं सभी क्षेत्र के 10 रोड़े बाधित रहे हैं |