डालनवाला: मानसिक रोगी ने खुद ही घर में लगा ली आग
ख़ास बात:
- डालनवाला: खुद लगा ली घर को आग
- मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने लगाई आग
- आग लगा कर अन्दर बैठा रहा युवक
- पुलिस ने समय रहते बचाया युवक को
देहरादून: गुरूवार शाम थाना डालनवाला अंतर्गत आराघर क्षेत्र की मॉडल कॉलोनी निवासी एक युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी व खुद घर के अंदर बैठा रहा। आस पास के लोगों ने 112 डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस टीम के दरोगा व 2 सिपाहियों ने अपनी जान पर खेल उस व्यक्ति को घर से बाहर निकाला। पड़ोसियों के अनुसार वह युवक मानसिक रूप से बीमार है।
पुलिस के अनुसार आज शाम मॉडल कॉलोनी निवासियों ने 112 हेल्पलाइन पर कॉलोनी के एन एन सोनी के घर पर आग लगने की सूचना दी जिसपर 112 सब इंसेक्टर देवेश खुगशाल व 2 सिपाहियों तुरंत मौके पर पहुँचे व चौकी इंचार्ज राजेश असवाल को भी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुचे।
पुलिस टीम द्वारा उस आदमी को बाहर आने को कहा गया पर जब वो बाहर नहीं आया तो दरोगा व दोनों सिपाहियों ने घर का दरवाजा तोड़ कर उस युवक को घर से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा युवक को वक़्त रहते सही सलामत निकल लिया गया था व इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।