February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अब मानसिक रूप से दिव्यांग ले सकेंगे योजनाओं का लाभ – जिलाधिकारी पौड़ी ने लिया ये निर्णय

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर में माह के प्रत्येक मंगलवार को जनपद के मानसिक रूप से दिव्यांगजनों कोे मनोचिकित्सक दिव्यांग प्रमाण पत्र देगें।
Dhiraj Singh

Dhiraj Singhपौड़ी: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में एक और बड़ी पहल का शुभारंभ किया है। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर में माह के प्रत्येक मंगलवार को जनपद के मानसिक रूप से दिव्यांगजनों कोे मनोचिकित्सक दिव्यांग प्रमाण पत्र देगें।

प्रमाण पत्र के अभाव से वंचित मानसिक रूप से दिव्यांगजन को अब सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जल्द ही मिल सकेगा। गौरतलब है कि जनपद में वर्षो से मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रमाण पत्र को लेकर बैठक आहुत होती गई, जिसमें चर्चाऐं व पत्राचार आदि तमाम कार्यवाही चलती रही, किन्तु कोई उचित समाधान नहीं हो सका।

सोमवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई जिस में जनपद के मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को प्रमाण पत्र के अभाव से सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहने के विषय को गम्भीरता से लिया गया।

इस विषय में जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी को जिलाधिकारी की ओर से वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर के प्राचार्य को शासकीय पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया। पत्र में उन्होंने प्रत्येक मंगलवार को जनपद के मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिया।

जिलाधिकारी के उक्त पत्र/निर्देश के अनुपालन में प्राचार्य वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर ने कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष/इंचार्ज मनोरोग विभाग, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर को इस सन्दर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं जिसके आधार पर दिव्यांगजन सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।