महबूबा ने फिर अलापा ‘राग पाकिस्तान’, कहा पड़ोसी मुल्क का न्यायतंत्र हमसे कहीं बेहतर
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कुलगाम में एक बार फिर से पाकिस्तान राग अलापा है। उन्होंने पाकिस्तान का एक वाक्या साझा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा भारत में 2015 के बाद कई लोगों को मार डाला गया है, लेकिन किसी लिचिंग करने वाले को दंडित नहीं किया जाता है।
जब केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश के बीच छिड़ी तीखी बहस, योगी को संभालना पड़ा मोर्चा
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा पाकिस्तान में एक आदमी को लिंच किया गया तो वहां उन्होंने 6 आदमी को फांसी और एक दर्जन लोगों को उम्रकैद की सजा दी। यहां पर 2015 के बाद कई अखलाकों को मार डाला गया है। लेकिन लिंच करने वालों दंडित नहीं किया जाता है बल्कि उनको हार पहनाकर उनका सम्मान होता है। ऐसे में उनके न्यायतंत्र और इस न्यायतंत्र में यही अंतर है।
Yasin Malik Case | टेरर फंडिंग के मामले में मिली उम्रकैद, 10 लाख का जुर्माना
उन्होंने कहा कि इनके पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है तो ऐसे में हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा, मुस्लिमों को मरवाना, मस्जिदों पर कब्ज़ा करना रह गया है। मैं इनसे कहती हूं कि अगर आपके पास हिटलर की तरह कोई नुस्खा है तो बता दो कि आप मुसलमानों के साथ क्या करना चाहते हो।
TOP STORY | कांग्रेस से जुदा हो सपा में शामिल हुए कपिल सिब्बल, राज्य सभा की राह पर
इससे पहले उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की आलोचना करते हुए भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि देश को गुजरात मॉडल, यूपी मॉडल, असम मॉडल, एमपी मॉडल में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। आप इसे कुछ भी कह सकते हैं। मुख्यमंत्री आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि मुसलमानों को सबसे ज्यादा कौन परेशान कर सकता है। इसलिए मंदिरों और मस्जिदों के मुद्दे उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा अंग्रेजों ने हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा किया और आज भाजपा वही कर रही है और दुख की बात यह है कि प्रधानमंत्री चुपचाप देख रहे हैं। उनकी पार्टी को लगता है कि वे जो कर रहे हैं वह सब कुछ सही है।