सितारगंज कोतवाली में हुई सर्वसमाज की बैठक
सितारगंज, ऊधम सिंह नगर | आने वाले दिनों में समस्त समुदायों के त्यौहारों को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने समस्त धर्मों के धर्म गुरुओं और गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक की। बैठक में एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए समस्त त्यौहारों को घरों में ही मनाने पर सहमति बनी है।
आने वाले दीपावली, दशहरा, बारह वफात, वाल्मीकि जयंती और दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों तथा धर्मगुरु और सामाजिक लोगों के साथ बैठक की जिसमें सभी धर्मों के लोगों से प्रशासन ने अपील की कि कोविड-19 के अनुपालन में ही त्यौहार मनाये जाए। सभी गणमान्य और धर्मगुरुओं ने भी प्रशासन की बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की गाइडलाइन कोविड-19 के संबंध में त्यौहार मनाने पर सहमति बनायी गयी।