September 6, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक की

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराए जाने के निर्देश दिए |

 

देहरादून | सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा की. बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून स्मार्ट सिटी पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया.बैठक में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराए जा रहे सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा कराए जाने के निर्देश दिए , सीएम ने निर्देश दिए कि इसमें समयबद्धता के साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए |

सीएम ने माॅडर्न दून लाईब्रेरी की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ,सीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों से आम जनता को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाना भी आवश्यक है इसके लिए समय-समय पर ठेकेदारों के साथ भी बैठक आयोजित की जानी चाहिए, ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके, साथ ही देहरादून में बारिश के पानी के संरक्षण के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर अधिक फोकस किया जाना चाहिए।

 

बैठक में स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना की कुल लागत रू0 1407 करोड़ है, जिसमें 100 प्रतिशत निविदाएं आमंत्रित कर ली गयी हैं और इनसे सम्बन्धित कार्यादेश भी जारी कर दिए गए हैं |

उन्होंने बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत स्मार्ट स्कूल के सभी कार्य पूरे कर लिए गए है। इसके अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर काॅलेज राजपुर रोड, राजकीय इंटर काॅलेज खुड़बुड़ा और राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल को शामिल किया गया है. जिनमें स्मार्ट क्लासेज, कम्प्यूटर लैब, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्था है। आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट रोड के कार्य भी प्रगति पर है. दून एकीकृत कमांड और कंट्रोल रूम का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *