पौड़ी में मनाया गया शौर्य दिवस, सादगी से याद किया कारगिल के वीरों को
पौड़ी: पौड़ी में आज कारगिल दिवस बड़ी ही सादगी से साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण के कारण पौड़ी के शहीद स्मारक में चुनिंदा लोग ही पहुँचे।
इस कार्यक्रम को कोविड-19 के कारण सूक्ष्म रूप से मनाने के लिए पहले ही आदेश जारी किए गए थे। इस उपलक्ष मे अपर जिलाधिकारी पौड़ी, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी, पूर्व सैनिक सहित गणमान्य लोग ही मौजूद रहे।
इसके बाद देश की रक्षा के लिए अपने बलिदानों की बलि देने वाले सैनिकों के परिजनों को उनके घरों में ही सम्मानित किया गया और उनके शौर्य को याद किया गया।
पूर्व सैनिक ओर 1965 ओर 1971 के युद्ध मे शामिल रहे सैनिकों का कहना है कि देश की लिए शहीद होना गर्व की बात है, अगर सेना आज भी उन्हें बुलाती है तो वे देश के लिए मिटने के लिए तैयार है। इसके साथ ही कोटद्वार ओर लैंसडाउन में भी इसी तरह से कारगिल दिवस चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में मनाया गया।