पौड़ी | शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह हुए पंचतत्व में विलीन
यमकेश्वर, पौड़ी | पाकिस्तान की और से सीज फायर उल्लंघन के दौरान देश की रक्षा में वीर सपूत 16 गढ़वाल रायफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद हो गये। शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव ओड़ियारी पंहुचा।
इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पँहुचे। गांव के पास स्थित घाट पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद स्वतंत्र सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए।
इस मौके पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के दारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने दुःख जताते हुए कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]