उत्तराखंड: अब 12 घंटे खुलेगा बाजार
ख़ास बात:
- अब देहरादून में भी 12 घंटे खुलेगा बाजार
- सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेगा पूरा बाज़ार
- कल से खुलेंगे 12 घंटे के लिए बाज़ार
- देर रात जारी हुआ आदेश
देहरादून: गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मार्केट खुलने के समय को प्रातः 07ः00 बजे से सांय 07ः00 बजे तक किया जाएगा।
30 मई से ये व्यवस्था लागू हो जायेगी हालांकि उत्तराखंड शासन के आदेश में ये नई टाइमिंग 29 मई से पूरे प्रदेश में लागू करने की बात कही गयी थी लेकिन देहरादून 29 मई को मार्किट 4 बजे ही बंद करा दिए गए।
मार्किट बंद करने का कारण ये रहा कि जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से ये आदेश 29 मई देर रात जारी हुआ।
आज कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने एवं क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मार्किट खुलने के समय को सुबह 7 से सायं 7 बजे तक करने का निर्णय भी लिया गया है। pic.twitter.com/ppzG5aCtJi
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) May 28, 2020