भगवानपुर: खुले बाज़ार, व्यापारियों के चेहरे पर खुशी
ख़ास बात:
- भगवानपुर बाज़ार की सभी दुकानें खुलीं
- हरिद्वार के ग्रीन ज़ोन में आते ही खुला भगवानपुर बाज़ार
- सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी दुकानें
- ईद के चलते बाज़ारों में बढ़ी भीड़
भगवानपुर: हरिद्वार जिले को ग्रीन जोन में घोषित करने के बाद भगवानपुर बाजार की सारी दुकानें खुल गई हैं, जिसके बाद दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है। सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी, साथ में रेस्टोरेंट और मॉल बंद रहेंगे।
वहीं ईद को मद्देनजर रखते हुए बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग बाग दुकानदारों से जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसी का जायजा लिया हमारे संवादाता मुरसलीन अल्वी ने।
आप खुद देखें कि कैसे चौथे चरण में पूरी तरह से भगवानपुर की मार्केट खुल गई है। लोग घरों से निकलकर पूरी तरीके से खरीदारी करने पर तुले हुए हैं। जी हां भगवानपुर न्यू मार्केट में पूरी तरीके से दुकानें खोल दी गई हैं। वहीं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल से बात करते समय संजीव थपलियाल का साफ तौर से कहना है कि लॉक डाउन पूरी तरीके से अभी नहीं खुला है लेकिन हरिद्वार के ग्रीन जोन में आते ही भगवानपुर कस्बे की कुछ दुकानें खोल दी गई है।