December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कई ग्रामीण सडके बारिश से प्रभावित

पौड़ी में मूसलाधार बारिश के बाद एक बार फिर से दर्जनों सडको पर बीते दिन से हो रही बारिश खलल बनकर टूटी

पौड़ी गढ़वाल | पौड़ी में मूसलाधार बारिश एक बार फिर से दर्जनों सडको पर बीते दिन से हो रही बारिश खलल बनकर टूटी हैं| जिले में दर्जनों सड़के  बारिश के कारण हुए अत्यधिक लैंडस्लाईड की घटनाओं के बाद से ही बाधित हो गयी है सडको पर हुए भूस्खलन से जिले के कई सम्पर्क मार्गो का सम्पर्क मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है बारिश का अत्याधिक असर जिले की ग्रामीण सडको पर पडा है जहां कई ग्रामीण सडके बारिश से प्रभावित हो गयी है|

कई सम्पर्क मार्गो को खोलने की मस्ककत जहां जारी है तो कई ग्रामीण सडके ऐसी भी है जहां लोक निर्माण विभाग की टीमे अब तक भी सडको को खोलने नहीं पहंची है और ग्रामीण सडको पर आवजाही अब भी पूरी तरह से अवरूध है हालांकि बाधित सडको को खोलने के प्रयासों में जुटी लोक निर्माण विभाग की टीम बीते दिन से ही सडको को खोलने के प्रयास में जुटी हुई है लेकिन रूक रूक कर हो रही बारिश से सडको को खोलने मे बारिश खलल बन रही है कई सर्म्पक मार्गो को जैसे तैसे खोला तो जा रहा है लेकिन इन सम्पर्क मार्गो के खुलने के बाद किसी दूसरे स्थान पर भूस्खलन की सूचनायें लगातार टीम को मिल रही है जिससे जिले के कई मार्ग बारिश के कारण अवरूध हो गये हैं हालांकि प्रशासन सभी मार्गो के अतिशीघ्र खुलने की सम्भावनायें व्यक्त कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर जताया दुःख

मस्जिद में सिर्फ पांच लोग करेंगे नमाज़ अदा