September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

9 नवम्बर ‘राज्य स्थापना दिवस’ पर सरोवर नगरी में होगें कई कार्यक्रम।

9 नवम्बर को नैनीताल में मनाया जाएगा 'राज्य स्थापना दिवस' ।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर को भव्यता के साथ मनाया जायेगा। इस दौरान कई कार्यक्रम किये जायेंगे। राज्य स्थापना की वर्षगांठ पर आयोजित होेने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार मे आयोजित हुई।

स्थापना दिवस पर हिमालयन फू्रड फेस्टिवल, नैनीझील में वोट रेस, सेलिंग रिंगाडा व क्याकिंग कार्यक्रम आयोजित होंगे । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्कूलों बच्चो का बैण्ड के साथ मार्चपास तथा विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने बताया कि शासन से निर्देशानुसार जनपद मे सभी शासकीय,अर्द्वशासकीय भवनों को 8 व 9 नवम्बर को एलईडी लाईट से प्रकाशमान किया जायेगा तथा 9 नवम्बर को प्रातः मैराथन रेस का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 9 बजे शहीद मेजर राजेश अधिकारी तथा जू-मार्ग, शहीद स्मारक तथा पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर श्रद्वासुमन अर्पित किये जायेंगे तथा सफाई अभियान भी चलाया जायेगा । एवं स्कूलीबच्चों, एनसीसी, स्काउट गाइड का बैण्ड के साथ मार्च पास होगा। मुख्य कार्यक्रम मल्लीताल फ्लैटस मैदान मे आयोजित होंगे। फ्लैटस मे विभागीय स्टाल लगाये जायेंगे। मुख्य मंच मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । तथा आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 डोगरा रेजीमेंट, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस तथा कोविड वैक्सीनेशन मे अच्छा कार्य करने वाले एमओआईसी व स्वास्थ्य कार्मिकों को सम्मानित किया जायेगा। दोपहर 12 बजे से नैनीझील मे वोट रेस, सेलिंग रिंगाडा व क्याकिंग कार्यक्रम आयोेजित होंगे, वोट हाउस पार्क मे हिमालयन फ्रूड फेस्टिवल का आयोजन होगा। फ्लैटस मे हॉटएअर बैलून कार्यक्रम भी आयोजित होगा। श्री गर्ब्याल ने कहा कि पर्यटन को बढावा देने हेतु स्थापना दिवस पर पर्यटन थीम पर नैनीताल के पर्यटक स्थलों व मन्दिरों को दर्शाया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *