मंत्री द्वारा सड़क पर मारपीट का विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, परिजनों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

ऋषिकेश में बीच सड़क पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई मारपीट का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है,आज दिनांक 23/5/2023 को प्रात: 9 बजे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बीच सड़क पर मारपीट प्रकरण पर मुख्यमंत्री धामी के द्वारा कोई भी कार्यावाही ना किये जाने व उक्त मामले में उदासीनता के विरोध में पीड़ित परिवारों द्वारा सरकार व संगठन की बुद्धि को शुद्ध करने के लिये बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया।
पीड़ित सुरेंद्र नेगी की पत्नी दमयंती देवी ने कहा कि आज मेरे पति के साथ मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल व उनके साथियों द्वारा मारपीट मामले को 22 दिन हो गये परन्तु पूर्व में लगा कि मुख्यमंत्री ने मंत्री को तलब किया है कोई कार्यवाही होगी और हमें न्याय मिलेगा परन्तु इतने दिन बीतने के बाद भी भाजपा संगठन व भाजपा सरकार ने मंत्री पर कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा सरकार द्वारा उनको समर्थन किया जा रहा है इसलिये आज हमने त्रिवेणी घाट गंगा तट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा संगठन की बुद्धि की शुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया ताकि भगवान उनको सदबुद्धि दें और ऐसे गुंडा प्रवृति के मंत्री को बर्खास्त करे ।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिल्सवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पीडित परिवार ने देहरादून में कई बार मिलने का प्रयास किया परन्तु उनको मिलने नहीं दिया गया और जब मुख्यमंत्री ऋषिकेश के दौरे पर आते हैं तो तब भी पीड़ित परिवार को पुलिस ने उनसे मिलने मिलने नहीं दिया गया और लगातार मुख्यमंत्री मंत्री अग्रवाल के साथ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं फिर भी अभी तक अग्रवाल के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई इससे साफ़ प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं सरकार और संगठन ने अपने मारपीट के दोषी मंत्री को बचाने पर लगी है इसलिये आज बुद्धि शुद्धि यज्ञ करके मां गंगा से यह प्रार्थना करते हैं कि मुख्यमंत्री व भाजपा संगठन को सदबुद्धि मिले और जल्द से जल्द कैबिनेट मंत्री अग्रवाल पर कठोर कार्रवाई करें ताकि सुरेंद्र नेगी व धर्मवीर प्रजापति को व उनके के परिवारों को न्याय मिल सके।