लक्ष्मण चौक पार्षद बने ‘कोरोना वारियर’
देहरादून: देश में जहाँ हर तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है वहीं बहुत से लोग कमर कस कर मैदान में उतर पड़े हैं उन लोगों की मदद को जो पैसे से महरूम और भूक से परेशान हैं। सरकारी मदद के अलावा भी बहुत से लोग निजी रूप से इस मुश्किल समय में कंधे से कन्धा मिलाकर काम कर रहे हैं।
लक्ष्मण चौक के पार्षद मनोज जाटव भी बिना किसी सरकारी सहायता के गरीब और मजदूर वर्ग को राशन और खाना मुहैय्या करा रहे हैं। इस वक़्त जहाँ छोटी से छोटी मदद भी कम नहीं आंकी जा सकती, वहीं उनके द्वारा 1500 लोगो को राशन दिया गया, जो निश्चित रूप से इन बेसहारों के लिए बड़ी राहत है।