December 26, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हल्द्वानी | 11 को उत्तराखंड दौरे पर आयेंगे मनीष सिसौदिया

मनीष सिसौदिया एक निजी कार्यक्रम में भीमताल में पायलट बाबा आश्रम के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं।

 

हल्द्वानी | उत्तराखंड में पहली बार आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। मनीष सिसौदिया एक निजी कार्यक्रम में भीमताल में पायलट बाबा आश्रम के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया 11 तारीख को हल्द्वानी आएंगे। उसके बाद वह भीमताल में स्थित पायलट बाबा आश्रम में बाबा के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 12 तारीख को वो पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं, हालाँकि ये अभी निश्चित नहीं है।