देहरादून: क्वारनटीन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या
राजधानी के बालावाला स्थित एक क्वारनटीन सेंटर में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
देहरादून: राजधानी के बालावाला स्थित एक क्वारनटीन सेंटर में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना के मुताबिक़ युवक हरिद्वार का निवासी था और कुछ समय पहले जबलपुर से लौटा था। युवक को बालावाला स्थित एसबीएस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में क्वारनटीन के लिए रखा गया था।
सेंटर पर रह रहे अन्य लोगों ने सुबह जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर रायपुर पुलिस के जवानों ने दरवाज़ा तोड़कर मृतक को बाहर निकाला।
मृतक का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।