Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून में नहीं खुल सकेंगे मॉल, रेस्टोरेंट, मंदिर – जानें कहाँ

देहरादून में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते नगर निगम क्षेत्र, कन्टेनमेंट ज़ोन में मॉल, मंदिर व होटल जिला प्रशासन के अग्रिम आदेश तक नही खुलेंगे।

देहरादून: अनलॉक 1 के तहत केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आज से उत्तराखंड मे भी मॉल, मंदिर और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति मिली थी, लेकिन देहरादून में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों के चलते और सबसे ज्यादा कन्टेनमेंट ज़ोन होने की वजह से देहरादून नगर निगम क्षेत्र व सभी कन्टेनमेंट ज़ोन में मॉल, मंदिर व होटल जिला प्रशासन के अग्रिम आदेश तक नही खुलेंगे।

गौरतलब है कि देहरादून में प्रदेश के सबसे ज्यादा 33 कन्टेनमेंट ज़ोन हैं।

इसके अलावा जनपद देहरादून के बाकी क्षेत्रों में स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेस का ध्यान रखते हुए होटल, मॉल व मंदिर खोले जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *