महाकुंभ ’21 | मेला प्रशासन की तैयारियां भी अंतिम दौर में
हरिद्वार | महाकुंभ शुरू होने में महज महीने भर का समय शेष है। ऐसे में मेला प्रशासन की तैयारियां भी अंतिम दौर में पहुंच गई हैं।
अखाड़ों में पहुंचने वाले संतों के प्रवास की व्यवस्था और शाही स्नान से पूर्व निकलने वाली सभी 13 अखाड़ों की पेशवाईयों को लेकर आज मेला नियंत्रण कक्ष में कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा सभी विभागों की बैठक बुलाई गई जिसमें मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ों में पेयजल आपूर्ति, सफाई और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को अभी से दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मेलाधिकारी ने बैठक में सभी विभागों को अपने नोडल अधिकारी नियुक्त कर जनसुविधाओं के दृष्टिकोण से अखाड़ा प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करने के लिए भी आदेश दिए। इसके अलावा सभी पेशवाई मार्गों पर भी अखाड़ों से सहमति लेने के निर्देश दिए गए।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”तैयारी कुम्भ ’21 की” header_line_color=”#bb1919″ number_post=”6″ include_tag=”3834,2706,1612,1613,1956,1957,1958,2098,4399,3494,3456″]