December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मदन कौशिक ने दी आपदा के बाद विस्थापित गांवों पर जानकारी

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक की प्रेस वार्ता में हाल ही में हुए विधानसभा सत्र को लेकर मदन कौशिक ने जानकारी दी।

देहरादून: शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक की प्रेस वार्ता में हाल ही में हुए विधानसभा सत्र को लेकर मदन कौशिक ने बताया कि 20 सितम्बर को बिजनेस कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें उपनेता-नेता प्रतिपक्ष शामिल हुए थे और तय हुआ था कि 4 विषयों पर सदन में चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के विधायकों ने बिजनेस कमेटी में तय किए गए एजेंडे को मानने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आपसी झगड़े के चलते उन विषयों पर चर्चा सदन में नहीं हुई जो जनता तक पहुंचने जरूरी थे इस वजह से सरकार के द्वारा जो काम काज सदन में हुआ उसकी जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए आज प्रेस वार्ता रखी गई।

  • उत्तराखंड में आपदा के बाद विस्थापित गांवों को लेकर बोले मदन कौशिक
  • कांग्रेस ने 2013 की आपदा के बाद 2017 तक भाजपा की सरकार आने से पहले 2 गांव और 11 परिवारों को विस्थापित किया
  • 2017-18 में 12 गांवों 177 परिवारों को विस्थापन किया
  • 2018-19 में 6 गांव 151 परिवार विस्थापित किए
  • 2019-20 में 7 गांव 360 परिवार विस्थापित किए
  • 2020-21 में 3 गांव 137 परिवार विस्थापित किए
  • पिथौरागढ़ में इस वर्ष आयी आपदा के बाद सरकार ने किया बेहतर काम