Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राज्य के पास पर्याप्त व्यवस्था: कौशिक

1 min read

देहरादून: आज उत्तराखण्ड सरकार की एक अहम बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश के पास मौजूदा हालत से निबटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है।

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन जारी है और तबलीगी जमात प्रकरण के बाद कोरोना-संदिग्धों की शिनाख्त भी ज़ोरों पर है।  राज्य में इस समय जो संसाधन मौजूद हैं, उनमें:

  • पोसिटिव मरीजों के लिए राज्य के पास 823 बेड हैं।
  • प्रदेश में 455 आईसीयू हैं।
  • राज्य के पास 251 वेंटीलेटर हैं।
  • इसके अलावा 31 हज़ार 77  एन-95 मास्क उपलब्ध है।
  • मौजूदा संकट को देखते हुए राज्य में 244 नए डॉक्टरों की जॉइनिंग हुई है।

इसके अलावा मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में लॉक डाउन को बढाने के लिए चर्चा हुई और तय हुआ कि इस का निर्णय केंद्र के हिसाब से लिया जाएगा।

आज बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य के 10 लाख 27 हज़ार राशन कार्ड धारकों को अब 15 किलो गेंहू, चावल और राशन मिलेगा। इसके अलावा भी राज्य के सभी विधायकों और मंत्रियों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती होगी जो केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगी।  साथ ही  उत्तराखण्ड के सभी विधायकों की विधायक निधि में एक-एक करोड़ की कटौती होगी।