देहरादून से दिल्ली के लिए आलीशान सफर, अब चलेगी विस्टाडोम कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस
देहरादून| कैसा लगेगा अगर देहरादून-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो जाए? जी हां आने जाने वाले रेल यात्रियों को के लिए एक अच्छी खबर है। ट्रेन सेवा में सुधार की कवायद में जुटी भारतीय रेल देहरादून-दिल्ली के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रही है।
ये ट्रेन विस्टाडोम कोच से लैस होगी। वंदे भारत ट्रेन को देहरादून से नई दिल्ली या उसके आगे किसी और गंतव्य स्टेशन तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली वाली शताब्दी एक्सप्रेस में भी विस्टाडोम कोच लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
वन्दे भारत एक्सप्रेस विस्टाडोम कोच-
ऐसा होने पर देहरादून से दिल्ली का सफर आरामदेह होने के साथ ही मजेदार भी होगा। फिलहाल परिचालन विभाग प्रोजेक्ट की डिटेल तैयार कर रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमें देहरादून से वंदे भारत ट्रेन चलाने व शताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच लगाए जाने से जुड़ी जानकारियां मांगी गई है।
देहरादून-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस-
इस तरह अगर देहरादून-दिल्ली के बीच विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन चलेगी तो यात्री राजाजी नेशनल पार्क के रास्ते से गुजरते हुए जंगल में विचरण कर रहे जानवरों का करीब से दीदार कर सकेंगे। हालांकि इस मजेदार सफर के लिए उन्हें थोड़ा ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि विस्टाडोम कोच का किराया एसी कोच से अधिक होता है। वंदे भारत ट्रेन के साथ ही यह कोच नई देहरादून-दिल्ली शताब्दी में भी लगाया जाना प्रस्तावित है।